डूंगरपुर. जिले मेंनगर परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी को लेकर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन शहर के राम रोटी अन्न क्षेत्र सभागार में आयोजित हुआ. जिसमें महिलाओं ने निकाय चुनाव में भागीदारी निभाते हुए जीत की बात कही.
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित मातृ सम्मेलन में शहर के सभी 40 वार्ड की बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुए. सम्मेलन की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूंदड़ा थी. मूंदड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई है, जिसका फायदा महिलाओं को मिला है.
इन योजनाओं को शहर की हर एक महिला तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की महिला मोर्चा भी अपनी जिम्मेदारी के साथ जीत में भागीदारी निभाएगा. सम्मेलन में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, भाजपा प्रभारी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीटा कुंवर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.