राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- चिदंबरम की तरह गहलोत भी कई घोटालों में फंसने वाले हैं - bjp leader garasiya in dungarpur

भाजपा की ओर से डूंगरपुर में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम की तरह ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भी कई घोटालों में फंसने वाले हैं. आज चिदंबरम का नंबर आया है, कल राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का भी नंबर आने वाला है.

dungarpur news, चुन्नीलाल गरासिया का विवादित बयान

By

Published : Aug 23, 2019, 7:48 PM IST

डूंगरपुर.चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार में रहते पूर्व मंत्रियों ने जो घोटाले किये हैं, उनकी जांच स्वतंत्र न्यायपालिका कर रही है. उसमें केंद्र सरकार का कोई हाथ नही हैं. लेकिन आज कांग्रेस केंद्र सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है कि बदले की भावना से कार्रवाई की गई है और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को गिरफ्तार किया है.

भाजपा नेता का सीएम गहलोत पर विवादित बयान

गरासिया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री और वित्तमंत्री को भ्रष्टाचार के कारण गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पूरी कांग्रेस उसे निर्दोष साबित करने के लिए देश की जनता को गुमराह करने में लगी है. गरासिया ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे कई कच्चे चिट्ठे खुलने वाले हैं. वे यहीं नहीं रुके और कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भी कई घोटालों में फंसने वाले हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार पर जमकर बरसी दीया कुमारी, कहा- प्रदेश में हालात बेकाबू, कांग्रेस के लोग केवल कुर्सी बचाने में लगे हैं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोग समझ रहे हैं कि पता नहीं कितने दिन सरकार में रहेंगे और केवल अपने आप को बचाने के लिए भाजपा पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष गरासिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब 'रणछोड़' गांधी के रूप में छिपते फिर रहे हैं.

गरासिया ने आगे कहा कि आज देश में कांग्रेस की बुरी हालत हो गई है. कांग्रेस की हालत एक डूबते जहाज की तरह है जहां अच्छे लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस में केवल वही लोग बचे हैं, जिन्होंने तत्कालीन सरकार में रहते घोटाले किये हैं. आज चिदंबरम का नंबर आया है, कल राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का भी नंबर आने वाला है, जिन्होंने देश को लूटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details