राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति, कांग्रेस सरकार की नाकामियों को करेगी उजागर - जिला परिषद के उम्मीदवार

डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. इसी के तहत भाजपा डूंगरपुर जिले में जिला परिषद पर अपना कब्जा बरकार रखने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने सभी जिला परिषद के उम्मीदवारों की बैठक लेकर चुनाव जीतने और प्रचार के टिप्स देकर चुनावी मैदान में उतरने का आव्हान किया.

Dungarpur News, Panchayati Raj elections, भाजपा की रणनीति, भाजपा उम्मीदवार, कांग्रेस सरकार
डूंगरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली बैठक

By

Published : Nov 12, 2020, 12:20 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत चार चरणों में चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. डूंगरपुर जिले में जिला परिषद पर वर्ष 2015 में मिले पहली बार भाजपा के कब्जे को बरकार रखने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने चुनावी रणनीति बना ली है. भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने भाजपा कार्यालय में जिला परिषद सीटों के उम्मीदवारों की बैठक लेकर उम्मीदवारों को चुनाव जीतने और प्रचार के टिप्स दिए.

पढ़ें:पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर विजय बैंसला ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा, घरों को लौटे गुर्जर

प्रभु पंड्या ने भाजपा के उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार में उतरते हुए कांग्रेस सरकार की 2 साल की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का आव्हान किया. उन्होंने किसानों की ऋण माफी का झूठा वादा, बिजली की दरों में वृद्धि, पेट्रोल-डीजल के प्रदेश में अधिक दाम और बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित प्रदेश की सरकार की नाकामियों जैसे मुद्दों को भुनाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट मांगने का आव्हन किया.

डूंगरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली बैठक

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने जिला परिषद के उम्मीदवारों को कहा कि कांग्रेस सरकार की नाकामियों के चलते प्रदेश की जनता त्रस्त है, लेकिन भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार और केंद्र सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए कई व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं चला रखी हैं, जिनसे आमजन को काफी लाभ मिला है. ऐसे में उन्होंने उम्मीदवारों से चुनाव में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी भुनाने का आव्हान किया.

पढ़ें:सीकर: जिला परिषद में 121 और पंचायत समितियों में 1029 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

बहरहाल, डूंगरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को जीतने के लिए अपनी रणनीति बना ली है और उसी रणनीति का पाठ अपने उम्मीदवारों को पढ़ाते हुए चुनाव मैदान में उतार दिया है. साथ ही भाजपा कांग्रेस सरकार की नाकामियों और डूंगरपुर जिले में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के चलते अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. इस तरह भाजपा भले ही अपनी जीत का दावे कर रही हो, लेकिन ये तो आने वाला वक्त बताएगा की जनता जीत का सहरा भाजपा के सर बांधती है या फिर कांग्रेस को जीत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details