डूंगरपुर. केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा की ओर से शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है और इससे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा हर वर्ग के लिए वरदान साबित होगा.
भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने कहा कि कोरोना काल में देशभर में हर व्यक्ति परेशान है और उनकी इस परेशानी को दूर करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की गई है.
भाजपा की ओर प्रेसवार्ता का आयोजन पढ़ेंःजयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी
इस अभियान के तहत 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है. जिससे किसान, श्रमिक, बेरोजगार युवा, महिलाएं, व्यापारी सभी को किसी ना किसी तरह से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ''वॉकल फॉर लॉकल और मेक इट ग्लोबल'' अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा.
प्रभु पंड्या ने कहा कि इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए राहत उपायों के अलावा 1.70 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है, जिसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत किसानों को सम्मान राशि दी गई. इसके अलावा सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए आर्थिक पैकेज दिया है.
जिससे उद्योगों का विकास होगा और लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. देश के गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन के दौरान मुफ्त का राशन वितरण केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति भूख के कारण भूखा नहीं रहे.
पढ़ेंःजयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी
आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक तबके के लिए चाहे वह गरीब हो या उद्योगपति हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं बनाई है, जिसके तहत व्यक्ति उसका फायदा उठा सकता है. उन्होंने प्रशासन के साथ ही बैंककर्मियों से भी केंद्र सरकार की योजना का फायदा आम लोगो तक पंहुचाने की अपील की.