डूंगरपुर.जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शहर के वार्ड संख्या 16 से भाजपा के निवर्तमान पार्षद पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से उन्होंने दम तोड़ दिया. जिससे भाजपा सहित शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
निवर्तमान पार्षद का कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, शहर के दर्जीवाड़ा से भी कल एक बुजुर्ग महिला की आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी. दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.