राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजब: बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को Congress समर्थन देकर बनाएगी जिला प्रमुख, प्रधान के लिए BJP देगी कांग्रेस का साथ - Election of Zila Pramukh Election Dungarpur

पंचायती राज चुनाव 2020 में जिला प्रमुख और प्रधान पद को लेकर गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं. इसे लेकर घमासान शुरू हो चुका है. नामांकन प्रकिया के दौरान डूंगरपुर जिला प्रमुख पद के लिए तीन नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से एक रिजेक्ट हो चुका है और अब दो उम्मीदवार ही बचे हैं और दोनों ही निर्दलीय हैं. वहीं, जिले की 10 पंचायत समितियों में बीजेपी, कांग्रेस और बीटीपी के उम्मीदवारों ने नांमाकन दाखिल किए हैं.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान में जिला प्रमुख का चुनाव, जिला प्रमुख के लिए नामांकन, dungarpur latest news, Panchayati Raj Election 2020
जिला प्रमुख पद के लिए जोड़ तोड़ जारी

By

Published : Dec 10, 2020, 2:52 PM IST

डूंगरपुर.जिला प्रमुख और प्रधान पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला प्रमुख पद को लेकर नामांकन सुबह 10 बजे से शुरू हो गए. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण पाल सिंह चौहान ने नामांकन प्राप्त किए. निर्धारित समय तक जिला प्रमुख पद के लिए कुल तीन आवेदन आए, लेकिन एक आवेदन निरस्त हो गया है.

जिला प्रमुख पद के लिए जोड़ तोड़ जारी

ऐसे में दो उम्मीदवारों के निर्दलीय के रूप में नामांकन बचे हैं. जिला परिषद के वार्ड 13 से बीजेपी समर्थित सूर्या अहारी ने नामांकन दाखिल किया है. सूर्या गलियाकोट पंचायत समिति से बीजेपी की प्रधान भी रह चुकी हैं. सूर्या ने बीजेपी से नामांकन नहीं भरा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस निर्दलीय मानकर बीजेपी की सूर्या को समर्थन करके जिला प्रमुख बना सकती है.

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में रोचक मुकाबला: जिला प्रमुख के ताज के लिए बीटीपी और कांग्रेस को एक-दूसरे की जरूरत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी में समझौते की खबरे आ रही हैं, जिसमें जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस, बीजेपी का समर्थन करेगी, तो वहीं बीजेपी पंचायत समितियों में प्रधान को लेकर कांग्रेस का समर्थन करेगी. लेकिन इस समझौते पर दोनों ही पार्टियों के कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज हारे, कोई पूर्व जिला प्रमुख तो कोई प्रधान रह चुका

वहीं दूसरी ओर भारतीय ट्राइबल पार्टी से समर्थित दो उम्मीदवारों ने जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. जिला परिषद के वार्ड 1 देवल से पार्वती और वार्ड 11 गुंदलारा से कांता ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया. लेकिन जांच के दौरान कांता का आवेदन रिजेक्ट हो गया है. कांता के आवेदन में प्रस्तावक निर्वाचित सदस्य नहीं होने कारण निरस्त किया गया है. दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी होगी. इसके बाद बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन और फिर 3 से 5 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details