राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौरासी, आसपुर से भाजपा तो डूंगरपुर से बीटीपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन - Rajasthan assembly Election

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इस बीच गुरुवार को डूंगरपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और बीटीपी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

BJP and BTP candidates,  candidates filed nominations
डूंगरपुर से बीटीपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 4:03 PM IST

डूंगरपुर.जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक -एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. चौरासी और आसपुर में भाजपा, डूंगरपुर से बीटीपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. रैली के रूप में समर्थको के साथ प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे. इधर चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीमलवाड़ा में चुनावी सभा को भी संबोधित किया.

चौरासी से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने नामांकन भरा. सुशील कटारा ढोल-नगाड़ों और समर्थकों की भीड़ के साथ रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया. इस दौरान डूंगरपुर - बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. वहीं, नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीमलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 : लाडनूं में कांग्रेस, माकपा और बसपा ने बिछाई बिसात, भाजपा ने नहीं खोले पत्ते

वहीं आसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने नामांकन भरा. गोपीचंद मीणा समर्थको के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे और नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट से बीटीपी प्रत्याशी डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक घोघरा ने नामांकन भरा. इस दौरान बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके पिता डॉ वेलाराम घोघरा समेत समर्थक साथ रहे. बता दें कि चौरासी से अब तक 2, डूंगरपुर से 2 और आसपुर से एक नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details