राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के अमृतलाल कलासुआ बने डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति - डूंगरपुर नगर परिषद चुनाव

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव में भाजपा की जीत हुई है. भाजपा के अमृतलाल कलासुआ नए सभापति बने हैं. जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है.

dungarpur news,  city council election
अमृतलाल कलासुआ बने डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति

By

Published : Feb 7, 2021, 7:58 PM IST

डूंगरपुर.नगर परिषद डूंगरपुर के चुनावों में भाजपा की जीत हुई है. भाजपा के अमृतलाल कलासुआ नए सभापति बने हैं. जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. जीत के बाद नवनिर्वाचित सभापति अमृतलाल कलासुआ ने शहर के विकास के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की प्राथमिकता बताई है.

अमृतलाल कलासुआ बने डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति

नवनिर्वाचित सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कहा कि डूंगरपुर नगर परिषद में यह भाजपा का 7वा बोर्ड है और यह भाजपा के एक आम कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने शहर के विकास के नाम पर काम किया. उन्होंने कहा कि शहर के हर एक आम नागरिक के मन में शहर के विकास को लेकर जो सोंच है, उनकी हर एक उम्मीदों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के विकास में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें-निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

सभापति अमृतलाल कलासुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकल से वॉकल के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. कलासुआ ने कहा कि भाजपा के पिछले बोर्ड में भी विकास का बहुत कार्य हुआ है और उन कार्यो को बरकरार रखने के साथ ही नए कार्यो की प्राथमिकताएं रहेगी. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए बजट सबसे बड़ी चुनोती रहेगी, लेकिन भाजपा का हर एक पार्षद परिषद की आय में बढ़ोतरी के लिए प्रयास किये जाएंगे, जिससे शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details