डूंगरपुर. जिले में रविवार को आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा और डूंगर बरंडा की जयंती मनाई गई. जयंती समारोह टीएसपी शिड्यूल एरिया संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किया गया. इस मौके पर शिड्यूल एरिया संघर्ष समिति की ओर से शहर में एक रैली निकाली गई और उनके बलिदान को याद करते हुए उनके बताएं पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.
पढ़ें:आतिशबाजी न करके प्रदेशवासियों ने पेश की मिसाल, जनता साधुवाद की पात्र: CM गहलोत
इस दौरान आदिवासी समाज के लोग नया बस स्टैंड के पास एकत्रित हुए. इसके बाद नया बस स्टैंड से रैली के रूप में रवाना हुए. रैली कॉलेज मार्ग, पुराना बस स्टैंड और तहसील चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.
पढ़ें:जयपुर: गोवर्धन पर्वत का पूजन कर महिलाओं ने लगाई परिक्रमा
समारोह को संबोधित करते हुए आदिवासी नेताओं ने बिरसा मुंडा और डूंगर बरंडा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि दोनों जननायकों ने आदिवासी समाज की रक्षा और उसके उत्थान के दिशा में काम किया. साथ ही इस राह पर आगे चलते हुए उन्होंने अपनी जान भी दे दी. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज इन दोनों जननायकों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा. समारोह के अंत में बिरसा मुंडा और डूंगर बरंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे.