राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, रात के अंधेरे में गाड़ियों को रोककर मांगे शराब पीने के पैसे, नहीं दिए तो मारे पत्थर - Rajasthan Hindi News

डूंगरपुर में बाइकर्स गैंग का आंतक देखने को मिला. बीती रात यहां पर बाइकर्स गैंग ने गाड़ियों को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं मिलने पर पथराव किया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bikers gang pelted stones at vehicles in dungarpur
डूंगरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक

By

Published : Apr 11, 2023, 1:54 PM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा घाटी के पास बीती रात बाइकर्स गैंग ने खूब आतंक मचाया. गाड़ियों को रोककर शराब पीने के पैसे मांगे. पैसे मिलने पर बाइकर्स ने पथराव किया. इससे गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस दौरान इन बाइकर्स ने गाड़ियों में सवार लोगों से मारपीट भी की. इस घटना में पीड़ित प्रभुलाल नायक ने बताया कि करीब 5 से 10 बाइक पर सवार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया.

कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि लोडवाड़ा निवासी प्रभुलाल नायक पुत्र रामजी नायक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. प्रभुलाल नायक ने बताया कि वह मेवाड़ा पीएचसी में एलडीसी के पद पर है. वह सोमवार रात को वह ड्राइवर के साथ कार लेकर घर की ओर जा रहे थे. डूंगरपुर से गामड़ी अहाड़ा रोड पर बलवाड़ा घाटी तालाब के पास 5 से 10 बाइक खड़ी थी. बाइक के पास ही मुंह पर रूमाल बांधकर कुछ लोग खड़े थे.

पढ़ें :अवैध अफीम देने के लिए बाइक पर पहुंचा एमपी, माल के साथ चित्तौड़गढ़ में धरा गया

प्रभुलाल नायक ने पुलिस को बताया कि बाइकर्स सड़क पर खड़े होकर जबरन उनकी कार को रुकवाया. कार ड्राइवर से शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे. रुपए देने से मना करने उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही गाड़ियों पर पत्थर मारे. इससे कार के शीशे टूट गए. इसके बाद जैसे-तैसे कर वह मौके से भाग गए. प्रभुलाल नायक ने बताया कि पीछे से आ रही एक दूसरी कार को रोककर भी बाइकर्स ने इसी तरह का बर्ताव किया.

पढ़ें :Jaipur Crime News: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 बाइक और 5 मोबाइल जब्त, दर्जनभर वारदातों का खुलासा

थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना पर देर रात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आते ही बाइकर्स भाग गए. इस दौरान उनकी एक बाइक मौके पर छूट गई. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details