आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर कस्बे के बांसवाड़ा- उदयपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर को 2 बदमाश वृद्ध के हाथ से रुपए से भरा थैला छीन कर फरार हो गए. दोनों बदमाश बाइक से आए और इस वारदात को अंजाम दिया. वृद्ध के बैग में थैली में 45 हजार रुपए थे. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार खेड़ा आसपुर निवासी रतनजी पाटीदार मंगलवार को कस्बे में स्थित स्टेट बैंक गया. पीड़ित ने अपने खाते से 45 हजार रुपए निकाल कर कपड़े के थैले में रखे और बाहर आ गया. जिसके बाद वह सब्जी खरीदने किराना दुकान पहुंचा. जहां से सामान लेकर सिर पर रखकर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उदयपुर मार्ग से बाइक पर सवार होकर आए. बदमाशों ने रतनजी को चलती बाइक से लात मारकर गिरा दिया और उसके हाथों में रुपये से भरी थैली लेकर बांसवाड़ा मार्ग की तरफ भाग निकले.
ये पढ़ें: डूंगरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, कुल आंकड़ा पहंचा 528 पर