डूंगरपुर.जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में एक क्रूजर जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. इधर हादसे के बाद क्रूजर चालक फरार हो गया. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार खीरखाइया निवासी गौतम अपने भतीजे के साथ बुधवार को अपनी बहन के घर गया था. इसके बाद दोनों वापस अपने घर से गांव लौट रहे थे. इस दौरान सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही क्रूजर गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में गौतम और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए.
डूंगरपुर: क्रूजर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य जख्मी - rajasthan news
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में एक क्रूजर जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. इधर हादसे के बाद क्रूजर चालक फरार हो गया.
यह भी पढ़े:JEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
घटना के बाद क्रूजर जीप चालक मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे में गंभीर घायल गौतम और उसके भतीजे को अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गौतम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को सीमलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल भतीजे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने क्रूजर जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.