राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आसपुर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत - Accidental death

डूंगरपुर में साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड के निकट सोमवार को एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. हादसे में घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा  ट्रक ने बाइक सवार को कुचला  हादसे में मौत  राजस्थान में सड़क हादसा  dungarpur news  aaspur news  road accident  road accident in rajasthan  Bike rider dies
डूंगरपुर के आसपुर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 12, 2021, 3:11 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर एरिया के तहत आने वाले साबला थाना क्षेत्र में मुंगेड के निकट सोमवार को एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. हादसे ने घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर ले जाते समय घायल ने रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. शव को आसपुर की मोर्चरी में रखा है, वहीं पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जानकारी के मुताबिक, गोल निवासी चंदूलाल (41) पुत्र धनराज मेहता की साबला में जनरल स्टोर की दुकान है. रोजाना की तरह सोमवार को दुकान पर बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान मुंगेड के बोरिया मोड़ के निकट सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने चपेट में लिया, जिससे चंदूलाल के दोनों पैर क्षत-विक्षत हो गए.

यह भी पढ़ें:उदयपुर: बेकाबू कार की चपेट में आने से 4 की मौत, अन्य घायल

घटना की सूचना पर साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे और घायल को निजी वाहन से आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया, जहां रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया. शव को आसपुर मोर्चरी में रखा गया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. मृतक के एक पुत्र और पुत्री है. इधर पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर लिया है. वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details