राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: फ्लैग मार्च के साथ बाइक रैली निकाल सख्त लॉक डाउन की दी चेतावनी, बाहर नहीं निकलने की अपील

डूंगरपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ ही बाइक रैली निकालकर लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की चेतावनी दी. इस दौरान आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. 10 मई से 24 मई तक शुरू हो रहे लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur news
पुलिस ने सख्त लॉक डाउन की दी चेतावनी

By

Published : May 9, 2021, 8:42 PM IST

डूंगरपुर. जिले में 10 मई से 24 मई तक शुरू हो रहे सख्त लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से शहर से लेकर गांवों तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन की पालना करने और बिना वजह घरों से नही निकलने के साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया.

बता दें कि, वीकेंड कर्फ्यू के बाद कल यानि 10 मई से सख्त लॉकडाउन लागू हो जाएगा, जिसके तहत कोतवाली, सदर, सागवाडा, चितरी, रामसागड़ा, धम्बोला सहित अन्य थाना क्षेत्र के पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च और बाइक पर रैली के माध्यम से आमजन को लॉक डाउन की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने का आव्हान किया.

यह भी पढ़ें:PM केयर फंड के वेंटिलेटर से चांदी कूट रहा निजी अस्पताल, कलेक्टर ने कहा- सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा था उपयोग

वहीं, पुलिस ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी. इसके साथ इस मौके पर एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि, कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक सख्त लोकडाउन लागू किया गया है, जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली है.

यह भी पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी पर तकरार, चिकित्सा मंत्री ने कहा- पूर्वी राज्यों से सप्लाई में लग रहा है समय, किसी भी वक्त हो सकती है अनहोनी

इसी बीच एसपी ने लोगों को कोरोना के खतरे के साथ सख्ती से बचाने के लिए जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. वहीं, एसपी का कहना है कि, सोमवार से पुलिस सख्त लॉकडाउन के अनुसार कार्य करते हुए सख्ती बढ़ाएगी. ऐसे में एसपी जोशी ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आमजन से सरकार के साथ ही प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details