डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव में शुक्रवार शाम को निजी बस से बाइक को टक्कर हो गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा. दोनों भाईयों के शव आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए है. परिजन बस मालिक से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है. जिसके चलते पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार आसपुर के ढोली गांव निवासी प्रभुलाल पुत्र सवजी ढोली और उसका बड़ा भाई नन्दलाल पुत्र सवजी कल अपने गांव ढोली से पूंजपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे. वहीं, शादी में भाग लेकर शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर बड़ोदा के पास एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में प्रभुलाल और नन्दलाल दोनों भाई गंभीर घायल हो गए थे. गंभीर घायल दोनों भाइयो को एम्बुलेंस की मदद से आसपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.