डूंगरपुर.कांग्रेस पार्टी अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस बिखरी हुई दिखी. कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस के इन कार्यक्रमों से नदारद रहे. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में भी कांग्रेस के नेता एकता की सीख देते हुए नजर आए, लेकिन जब बड़े नेताओं में ही फूट है तो कार्यकर्ता क्या करे.
डूंगरपुर जिले में जिला प्रमुख चुनावों के बाद से कांग्रेस दो धड़ो में बंट गई है. कांग्रेस का एक धड़ा पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के साथ है तो वहीं दूसरा धड़ यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा और निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया की ओर है. दोनों हो धड़ों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए.
यहीं, गुटबाजी सोमवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी दिखाई दी. कांग्रेस के दोनों ही गुट में से कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा. दूसरी ओर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की ओर से अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नानुराम माली ने पार्टी का ध्वज फहराया. इसके बाद कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ.