राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur: लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, क्रेन और ट्रक जब्त...चालक फरार - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में सोमवार देर रात डीएसटी टीम ने लकड़ी तस्करी (Timber Smuggling) पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए क्रेन और ट्रक जब्त कर लिया है.

dungarpur police action
लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 16, 2021, 9:06 AM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार देर रात सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पाडवा पारगी गांव में दबिश देकर गीली लकड़ी तस्करी (Timber Smuggling) के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने मौके से लकड़ियों से भरा ट्रक और क्रेन जब्त की है. वहीं, ट्रक और क्रेन चालक मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक चैलेंजिग, पुलिस इस पर करेगी बेहतर काम: भीलवाड़ा SP आदर्श सिद्धू

डीएसटी प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पाडवा पारगी गांव में हरे-भरे पेड़ों को काटकर गुजरात तस्करी की जा रही है. सूचना पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान डीएसटी ने मौके से गीली लकड़ियों से भरा एक ट्रक, एक क्रेन ओर मौके से भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त की.

वहीं, ट्रक और क्रेन चालक मौके से फरार हो गए. कार्रवाई के बाद डीएसटी ने ट्रक, क्रेन और लकड़ियों को सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details