डूंगरपुर. देशभर में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जिस वजह से मार्च महीने से बंद स्कूल, कॉलेज अब तक नहीं खुल पाए हैं. सरकार ने स्कूल से लेकर कॉलेज हो या फिर विश्वविद्यालय सभी की परीक्षाएं कोरोना के खतरे को देखते हुए निरस्त कर दी या टाल दिया, लेकिन देश के ही मध्यप्रदेश सरकार ने हजारों विद्यार्थियों को चिंता में डाल दिया हैं.
मध्यप्रदेश के भोपाल शिक्षा मंडल से राजस्थान सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों से हजारों की संख्या में विद्यार्थी डीएलएड कर रहे हैं. जिनकी परीक्षा को लेकर बोर्ड ने आनन-फानन में ही तारीखों की घोषणा कर दी. इससे कोरोना खतरे के बीच परीक्षा ने हजारों विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों की भी मुसीबतें बढ़ा दी हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने विद्यार्थियों के साथ ही जिला प्रशासन से बात की.
परीक्षाओं की तारीखें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के आधार पर तय हो रही है, लेकिन भोपाल शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिससे विद्यार्थी खुद डरे हुए हैं. भोपाल शिक्षा मंडल ने डीएलएड की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं. 1 सितंबर से 11 सितंबर तक परीक्षा की तारीखों का एलान होते ही मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीटों पर डीएलएड करने वाले हजारों अभ्यर्थियों और अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
कोरोना की दृष्टि से राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ही हॉट स्पॉट हैं. वहीं, डूंगरपुर जिले में भी करीब एक हजार कोरोना मरीज हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों और अभिभावकों में चिंता है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने से कहीं वे कोरोना की चपेट में नहीं आ जाए.
राजस्थान में प्रवेश से वंचित विद्यार्थी लेते हैं प्रवेश
दरअसल, भोपाल शिक्षा मंडल में डीएलएड पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत सीटें राजस्थान को कोटे से प्राप्त होती है. राजस्थान के डीएलएड कॉलेज में प्रवेश से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों खासकर जनजाति उपयोजना क्षेत्र के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सहित उदयपुर जिले के 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मध्यप्रदेश में डीएलएड के लिए प्रवेश लेते हैं.
अमूमन हर साल जून माह तक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं हो जाती हैं, लेकिन इस साल मार्च महीने से कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है और यह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में देश के अन्य शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज और विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों को सीधे द्वितीय वर्ष के लिए प्रमोट कर दिया गया है, तो कई कॉलेज ने फिलहाल संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं की तारीखें टाल दी है, लेकिन भोपाल शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने आनन-फानन में डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है.