राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान सहित 3 के फूंके पुतले - बीटीपी विधायक

दरियाटी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बीटीपी विधायक और कांग्रेस प्रधान के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने विकराल रुप ले लिया है. ऐसे में शुक्रवार को भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news

By

Published : Sep 6, 2019, 7:27 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दरियाटी स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बीटीपी विधायक और कांग्रेस प्रधान के बीच हुई तीखी नोकझोंक हुई थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष, प्रधान सहित तीन पुतले फूंके गए.

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने चिखली पंचायत समिति के प्रधान महेंद्र बरजोड पर बीटीपी के सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी विधायक राजकुमार रोत के साथ बदसलूकी और गालीगलौच करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटियां के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़े: मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते यातायात प्रभावित

वहीं इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, चिखली प्रधान महेंद्र बरजोड और ब्लॉक अध्यक्ष चिखली मनोहर सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन के बाद भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर कांग्रेस के चिखली प्रधान महेंद्र बरजोड के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी.
आपको बता दे कि गुरुवार को दरियाटी स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहले भाषण देने को लेकर कांग्रेस प्रधान महेंद्र बरजोड और बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर के बीच जमकर तकरार हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details