डूंगरपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जयपुर में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी रविवार को डूंगरपुर (Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit) दौरे पर रहे. इस दौरान भाटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर (Bhanwar Singh Bhati targets bjp) जमकर हमला बोला. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.
प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश मे कांग्रेस की सरकार थी तब रसोई गैस के दाम 50 पैसे बढ़ते थे तो भाजपा सड़कों पर आ जाती थी लेकिन आज खुद महंगाई कम करने में असफल है. अब केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने गैस के दाम 1000 रुपये कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम हो रहे हैं. कोविड के दौरान भी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर लोगों को संकट में डाल दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध के बावजूद 3 कृषि कानून लेकर आई. विरोध में बैठे 700 से ज्यादा किसानों की शहादत हुई, लेकिन उस समय भाजपा ने किसानों की नहीं सुनी. उपचुनावों में जब भाजपा की हार हुई तो उन्हें समझ में आया कि कृषि कानून के विरोध के कारण ही हार हुई है तो तीनों कानून वापस ले लिए. जबकि होना ये चाहिए था कि मोदी सरकार पहले किसानों की सुनती और फिर उनके हित में कानून बनाती. सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक व यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा समेत कई कांग्रे के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.