डूंगरपुर.सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर डूंगरपुर दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बिजली निगम डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता (एसई) को एपीओ कर दिया है. पत्रकारों के सवालों ओर विधायक की शिकायत के बाद प्रभारी मंत्री ने एसई को एपीओ में आदेश जारी किए (SE APO of Dungarpur) है.
प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अपने डूंगरपुर दौरे पर ही अधीक्षण अभियंता के एपीओ के आदेश कर सरकारी अफसरों को साफ संदेश दे दिया है की सरकार के विधायकों की अनसुनी ओर भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा. एपीओ के दौरान उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा. आपको बता दे कि 16 दिसंबर को डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने गांवों में अवैध बिजली कटौती के साथ लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई थी. इतना ही नहीं विधायक ने बिजली कनेक्शन के नाम पर हो रही.