राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SE APO of Dungarpur : भंवर सिंह भाटी ने डूंगरपुर के बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता किया एपीओ - भंवर सिंह भाटी का डूंगरपुर दौरा

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी डूंगरपुर दौरे पर (Bhanwar Singh Bhati on Dungarpur Visit) रहे. इस दौरान उन्होंने शिकायत के बाद एसई को एपीओ कर दिया.

SE APO of Dungarpur, Bhanwar Singh Bhati
भंवर सिंह भाटी का डूंगरपुर दौरा

By

Published : Dec 20, 2021, 6:23 PM IST

डूंगरपुर.सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर डूंगरपुर दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बिजली निगम डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता (एसई) को एपीओ कर दिया है. पत्रकारों के सवालों ओर विधायक की शिकायत के बाद प्रभारी मंत्री ने एसई को एपीओ में आदेश जारी किए (SE APO of Dungarpur) है.

प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अपने डूंगरपुर दौरे पर ही अधीक्षण अभियंता के एपीओ के आदेश कर सरकारी अफसरों को साफ संदेश दे दिया है की सरकार के विधायकों की अनसुनी ओर भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा. एपीओ के दौरान उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा. आपको बता दे कि 16 दिसंबर को डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने गांवों में अवैध बिजली कटौती के साथ लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई थी. इतना ही नहीं विधायक ने बिजली कनेक्शन के नाम पर हो रही.

यह भी पढें.वसुंधरा राजे की सक्रियता दे रही कई राजनीतिक संकेत, मेवाड़ के बाद अन्य जिलों में जुटे समर्थक

अवैध वसूली को लेकर भी आक्रोश जताया था और मामले की शिकायत मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक करने की चेतावनी दी थी. विधायक के धरने और प्रदर्शन के बाद अधीक्षण अभियंता जीसी मीना ने मामले में विधायक को 15 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन इससे पहले ही अधीक्षण अभियंता जीसी मीना को एपीओ करने का आदेश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details