आसपुर(डूंगरपुर). जिले में विगत तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ने लगी है. शनिवार को वागड़ प्रयाग का बेणेश्वरधाम टापू में तब्दील हो गया. बता दें कि बेणेश्वरधाम पर बने गनोड़ा, वलाई व साबला तीनो मार्ग के पुल पर करीब 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है.
डूंगरपुर : बेणेश्वरधाम टापू में हुआ तब्दील...20 लोग फंसे
डूंगरपुर जिले में तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ने लगी है. शनिवार को वागड़ प्रयाग का बेणेश्वरधाम टापू में तब्दील हो गया है. वहीं धाम में स्थानीय व्यापारी और मंदिर के पुजारी सहित करीब 20 लोग फंसे हुए हैं.
पढ़ें - जगुआर कार लेने की जिद पर अड़ा युवक, नहर में बहा दी BMW गाड़ी
बता दें कि बेणेश्वरधाम पर स्थानीय व्यापारी और मंदिर के पुजारी सहित करीब 20 लोग फंसे हुए हैं. धाम टापू में तब्दील हो जाने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नजर रखे हुए हैं. वहीं दशामाता की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. प्रशासन भक्तों को पानी के अंदर जाने नहीं दे रही है.
पढ़ें - भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
गौरतलब है कि धाम विगत कई वर्षों से बरसात के मौसम में टापू में तब्दील हो जाता है. मौके पर साबला तहसीलदार बद्रीलाल सुथार, साबला थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह, हितेंद्रसिंह, रामसिंह, सूर्य सिंह आदि उपस्थित हैं.