डूंगरपुर. भगवान श्रीकृष्ण के अंशावतार संत मावजी महाराज के जन्मोत्सव पर जिले के विश्व विख्यात बेणेश्वर धाम पर आदिवासियों के महाकुंभ बेणेश्वर मेले का बुधवार से विधिवत आगाज हुआ. धाम के प्रमुख श्रीहरिमंदिर पर परंपरानुसार पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज ने सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ मेले की शुरुआत की. इसी के साथ लाखों लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र बेणेश्वर धाम पर 10 दिवसीय मेले का आगाज हो गया. इस बार करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आस्था की डूबकी लगाने का अनुमान है.
टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे. जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पूर्व विधायक राईया मीणा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
माघ शुक्ल एकादशी से शुरू हुआ यह मेला पंचमी तक चलेगा. मुख्य मेला 9 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन लगेगा. इस राष्ट्रीय जनजाति मेले में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे.