डूंगरपुर. जिले में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन ने सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ वकीलों पर अंकुश लगाने की मांग रखी है. बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हितेंद्र पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकीलों ने एसपी सुधीर जोशी को ज्ञापन सौंपा.
जिलाध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने बताया कि जिले के थानों और चौकियों में पुलिसकर्मी वकीलों से सांठगांठ कर पक्षकारों और मुलजिम ऊपर दबाव बनाते हैं. वहीं पुलिसकर्मी कमीशन एजेंट के रूप में काम कर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मी अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर सिविल मामलों में भी हस्तक्षेप करते हैं और उनकी मंशा पूरी नहीं होने पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत करते हुए मामले को फौजदारी रंग भी दे देते हैं.