डूंगरपुर. जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मावठ के चलते दो दिनों से रुक-रुककर बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर चल रहा है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है.
डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज दिवाली के दिन से ही जिले के मौसम परिवर्तन का दौर शुरू हो गया पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है और बूंदाबांदी का दौर जारी है. बुधवार को तीसरे दिन भी सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा और बूंदाबांदी चलती रही जिससे सड़के गीली हो गई. वहीं तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है. पिछले दो दिनों से मौसम एक दिन में कई तरह के रूप बदल रहा है. कभी बादल तो कभी बूंदाबांदी व बारिश और फिर कभी धूप निकल रही है.
इधर, ठंड का असर बढ़ने से कई लोगों ने ऊनी व मोटे कपड़े भी निकाल लिए हैं, ताकि ठंड से बच सके. वहीं बाजारों में भी अब ऊनी कपड़ों की दुकानें सज गई हैं. तिब्बती रिफ्यूजी बाजार में कई तरह के ऊनी कपड़े बिकने शुरू हो गए हैं. लोग ठंड का असर शुरू होते ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गए.
पढ़ें-सर्दी की शुरुआत में मौसम रहा शुष्क, रात ठंडी तो दिन अब भी गर्म
मौसम के बदलते मिजाज के चलते खासकर बच्चों और बूढों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने की संभावना है. ठंड, बारिश और गर्मी का मौसम एक साथ चलने से लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी, हाथ-पैरों में जकड़न और बुखार जैसी शिकायतें हो सकती हैं. पीएमओ और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि मौसम बदलने के कारण लोग वायरल की चपेट में आ सकते हैं. सर्दी-खांसी या बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज करवाएं.