डूंगरपुर. वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरी दुनिया खौफ में है. सरकार से लेकर वैज्ञानिक और चिकित्सा विशेषज्ञ दवा की खोज में लगे हैं ताकि हजारो लोगों के काल का ग्रास बन रही इस बीमारी से बचा जा सके. इसी बीच जिले से एक राहत भरी खबर भी आ रही है. यहां कोरोना मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है. जिसके बाद उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. आयुर्वेदिक चिकित्सकों का दावा है कि कोरोना पॉजिटिव जो मरीज 10 से 14 दिन में ठीक हो रहे हैं वह काढ़ा पीने के बाद 5 से 6 दिनों में ही नेगेटिव हो रहे हैं. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी से ईटीवी भारत ने जाना कैसे यह आयुर्वेदिक काढ़ा काम करता है.
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी और सहायक नोडल ऑफिसर (राष्ट्रीय आयुष मिशन) डॉ. अभयसिंह मालीवाड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत में आयुर्वेदिक काढ़े को कोरोना संक्रमण से बचाने में सबसे असरदार बताया है. डॉ. मालीवाड़ ने कहा कि आयुष विभाग की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा देना शुरू किया गया. पहले कोरोना योद्धा और कोरोना वॉरियर्स को ही काढ़ा वितरण किया गया. लेकिन जब इसका बेहतर रिजल्ट सामने आया तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाने लगा, अब इसका भी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंःराजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
डॉ. मालीवाड़ ने बताया कि सुरपुर कोविड केयर सेंटर में प्रभारी अधिकारी के रूप में काम करते हुए 227 मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. आयुर्वेदिक काढ़ा पीने का इतना असर हुआ कि कोरोना पॉजिटिव 46 में से 36 मरीजों की रिपोर्ट 5 से 6 दिनों में ही नेगेटिव आ गई. जबकि 10 मरीजों की अभी रिपोर्ट का इंतजार है. दूसरी ओर मुंबई और गुजरात से आने वाले करीब 200 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों को भी आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया, जिससे किसी भी कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई.