डूंगरपुर. विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जागरूकता को लेकर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित श्रीहरिदेव जोशी सरकारी जिला अस्पताल से कैंसर जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल, कैंसर विभाग के प्रभारी डॉ. राहुल पंचाल, फिजिशियन डॉ. पिंटू अहारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में नर्सिंग स्टूडेंट भी शामिल हुए. इस दौरान रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को कैंसर से बचाव को लेकर संदेश दिया गया.
पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने कहा कि कैंसर से बचाव ही उपचार है. इसके लिए व्यक्ति को तंबाकू, गुटखा, धूम्रपान और शराब के सेवन से दूर रहना होगा. इनके सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता हैं. ऐसे में लोगों को तंबाकू, गुटखा का उपयोग नहीं करने की अपील की.