राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: स्वच्छ्ता सर्वेक्षण को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली, दिया गया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद ने तैयारियां कर ली है. वहीं स्वच्छ्ता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को रैली का आयोजन किया गया और लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया.

By

Published : Mar 12, 2021, 3:31 PM IST

Awareness rally taken out in Dungarpur, Dungarpur News
जागरूकता रैली

डूंगरपुर. नगरपरिषद की ओर से शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई. शहर के वखारीया चौक पर नगर सभापति अमृतलाल कलासुआ, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, स्थानीय पार्षद दिलावर खान ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वच्छता जागरूकता रैली वखारिया चौक से रवाना हुई, जो कि पुराना शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी.

रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर की स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाने और शहर को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया. रैली में शामिल महिलाओं ने आमजन से अपने घर के आसपास सफाई रखने, घर का गीला और सुखा कचरा नगरपरिषद की कचरा संग्रहण गाड़ी में अलग-अलग डालने, पोलीथिन का प्रयोग नहीं करने के प्रति भी जागरूक किया गया.

पढ़ें-डूंगरपुर: दांडी यात्रा निकालकर दिया गांधीजी के सपनों को साकार करने का संदेश

आपको बता दें डूंगरपुर नगर परिषद पिछले स्वच्छ्ता सर्वेक्षण के देशभर में सिटीजन फीडबैक में पहले स्थान पर आया था, जबकि इस बार स्वच्छ्ता के सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए पहले पायदान की तैयारी कर रहा है.

डूंगरपुर: अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, एक डंपर, 3 ट्रैक्टर जब्त

डूंगरपुर में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने एक डंपर और 3 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है, अब आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details