राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेणेश्वर मेला 2020: प्रशासन की अच्छी पहल, पॉलीथिन मुक्त और ओवरलोड पर चलेगा जागरूकता अभियान - rajasthan news

डूंगरपुर में त्रिवेणी संगम तट बेणेश्वर धाम पर बुधवार से आस्था का महाकुंभ बेणेश्वर मेला शुरू हो चुका है. इस मेले में पॉलीथिन मुक्त और ओवरलोड के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जा रही है.

Beneshwar fair in Dungarpur, डूंगरपुर में बेणेश्वर मेला, डूंगरपुर की खबर, dungarpur news
बेणेश्वर मेला

By

Published : Feb 6, 2020, 12:03 PM IST

डूंगरपुर.सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम तट बेणेश्वर धाम पर बुधवार से आस्था का महाकुंभ बेणेश्वर मेला शुरू हो चुका है. मेले के आगाज के साथ ही रोजाना हजारों श्रद्धालु धाम पर स्थित मंदिरों में दर्शन और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

बेणेश्वर मेले में चलाया जाएगा पॉलीथीन मुक्त अभियान

वहीं मेले को लेकर इस बार प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. जिसके तहत बेणेश्वर धाम पर इस बार पॉलीथिन मुक्त और ओवरलोड के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा, कि बेणेश्वर धाम लाखों लोगों के आस्था का महाकुंभ है. मेले के दौरान यहां 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह लोगों को जागरूक करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भी है.

पढ़ेंः ACB कार्रवाई की भनक लगते ही भागा चौकी प्रभारी, टीम ने 6 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

मेले के दौरान 2 प्रमुख कामों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा. मेले को इस बार पॉलीथिन मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. खासकर दुकानदारों को पॉलीथिन की जगह कपड़े की थैली या कागज के पैकेट रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि त्रिवेणी संगम गंदा नहीं हो. इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जा रही है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: सरपंच चुनाव में हार से खफा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, 4 घायल

कलेक्टर ने कहा, कि जागरूकता के साथ ही पॉलीथिन के ज्यादा इस्तेमाल पर सख्ती भी की जाएगी. इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए कई निजी वाहनों को भी परमिट दिया जाएगा. लेकिन मेला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आ रहा है तो इस बार मेले में ओवरलोडिंग रोकने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

मेले में आने वाले वाहनधारियों पर सख्ती बरती जाएगी. वहीं श्रद्धालुओं और यात्रियों से ओवरलोड वाहनों में नहीं बैठने की अपील भी प्रशासन की ओर से की जाएगी. कलेक्टर ने कहा, कि अक्सर देखा गया है, कि ओवरलोड के कारण अनहोनी हो जाती है, लेकिन प्रशासन इसके लिए पहले ही जागरूकता अभियान चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details