राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑटोमैटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू, एक साथ 100 बेड्स पर मिलेगी ऑक्सीजन - ऑक्सीजन की कमी

ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद ऑक्सीजन की कमी झेल रहे डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब ऑटोमैटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो चुका है. इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से राहत मिलेगी और कई लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.

oxygen shortage in rajasthan,  dungarpur news
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑटोमैटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू, एक साथ 100 बेड्स पर मिलेगी ऑक्सीजन

By

Published : Apr 22, 2021, 8:47 PM IST

डूंगरपुर. ऑक्सीजन की कमी झेल रहे डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब ऑटोमैटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो चुका है. इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से राहत मिलेगी और कई लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.

पढे़ं:खबर का असर: जैसलमेर में पेड़ों को काटने और जलाने के मामले ने जिला कलेक्टर ने लिया संज्ञान

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना की शुरुआत के समय पिछले साल ऑटोमैटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए राज्य सरकार की ओर से 70 लाख रुपये का बजट दिया गया था. लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते 1 साल तक यह प्लांट शुरू नहीं हो सका और ऑक्सीजन के लिए मरीज सिलेंडर पर ही निर्भर थे. इसको लेकर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों "सालभर बाद भी शुरू नहीं हो सका 70 लाख का ऑक्सीजन प्लांट" हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी और मरीजों के सामने आ रही समस्या को भी उजागर किया था.

खबर का असर

ईटीवी भारत की खबर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल कॉलेज में तैयार हो चुके ऑक्सीजन प्लांट को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी हरकत में आया और ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी के टैक्नीशियन के माध्यम से खामियों को दूर करते हुए प्लांट शुरू कर दिया. इससे अब कोविड अस्पताल में एक साथ 100 बेड़ पर एक साथ ऑक्सीजन मिल सकेगी.

हालांकि अस्पताल में करीब 250 बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट है. इसमें सबसे खास बात यह है कि यह ऑटोमैटिक ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन जनरेट करता है और उसी को मरीजों को सप्लाई किया जाता है, जिससे बार-बार सिलेंडर लगाने या बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details