डूंगरपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ोदा की बलवाडा शाखा में चोरी के प्रयास के मामले का रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. साथ ही उसने शहर में चोरी की अन्य वारदातों में भी उसकी संलिप्तता की बात कबूली है. इधर, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
कोतवाली थाने के सीआई सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 3 मई को बलवाडा स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर नवीन पुत्र लालुराम मीणा ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 2 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने बैंक का शटर तोड़कर चोरी की कोशिश की, लेकिन बैंक का मेन गेट नहीं खुलने से चोर मंशा में सफल नहीं हो सके. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को रातापाणी निवासी विमल पुत्र विश्राम हडात पर संदेह हुआ. जिस पर पुलिस ने विमल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो विमल ने गुनाह कबूल लिया.