राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी के प्रयास का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त ऑटो जब्त

डूंगरपुर में बैंक ऑफ बड़ोदा की बलवाडा शाखा में चोरी के प्रयास मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूछताछ (Attempted theft in Bank of Baroda revealed) जारी है.

Attempted theft in Bank of Baroda revealed
Attempted theft in Bank of Baroda revealed

By

Published : May 21, 2023, 5:51 PM IST

डूंगरपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ोदा की बलवाडा शाखा में चोरी के प्रयास के मामले का रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. साथ ही उसने शहर में चोरी की अन्य वारदातों में भी उसकी संलिप्तता की बात कबूली है. इधर, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

कोतवाली थाने के सीआई सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 3 मई को बलवाडा स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर नवीन पुत्र लालुराम मीणा ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 2 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने बैंक का शटर तोड़कर चोरी की कोशिश की, लेकिन बैंक का मेन गेट नहीं खुलने से चोर मंशा में सफल नहीं हो सके. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को रातापाणी निवासी विमल पुत्र विश्राम हडात पर संदेह हुआ. जिस पर पुलिस ने विमल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो विमल ने गुनाह कबूल लिया.

इसे भी पढ़ें - Fraud in Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

साथ ही पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 मई को डूंगरपुर शहर में 5 जगहों पर चोरी के लिए ताले तोड़ने व चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल ली है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदात करने को अंजाम देने के लिए उन लोगों ने एक ओटो का भी इस्तेमाल किया था. जिस पर पुलिस ने उस ऑटो को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details