राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं, ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रहे हैं: विधायक गोपीचंद मीणा - Rajasthan news

डूंगरपुर के आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने गहलोत सरकार को घेरा है. मीणा ने ग्रेटर महापौर और पार्षद को हटाने को लेकर कहा कि ऐसा कर कांग्रेस अपनी रोटियां सेंक रही है.

Aspur MLA Gopichand Meena, Dungarpur news
विधायक गोपीचंद मीणा का गहलोत सरकार पर आरोप

By

Published : Jun 8, 2021, 7:57 PM IST

डूंगरपुर.आसपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस को अपने खुद का घर नहीं संभल रहा है और भाजपा पर आरोप लगाकर और उनके नेताओं को परेशान करने के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जैसे-तैसे कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

विधायक गोपीचंद मीणा का गहलोत सरकार पर आरोप

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि ढाई साल में राज्य की कांग्रेस सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है. यही बात कांग्रेस के विधायक और मंत्री भी करते है. काम नहीं होने से नाराज होकर कांग्रेस के एक विधायक हेमाराम चौधरी ने पिछले दिनों इस्तीफा भी दे दिया था. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बीच अनबन किसी से छुपी हुई नही है. इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा (Minister Govind Singh Dotasara) और उनके ही मंत्री शांति धारीवाल की लड़ाई से साबित होता है कि कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं है. लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए भाजपा पर हमला कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: कांग्रेस में उठी राजपूत समाज से जिलाध्यक्ष बनाने की मांग, क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधि मंडल पूर्व सांसद से मिला

विधायक गोपीचंद ने कहा कि पिछले साल जब कांग्रेस सरकार पर सियासी संकट आया, तब मुख्यमंत्री ने भाजपा के माथे ढोल दिया. अब प्रदेशाध्यक्ष और शांति धारीवाल के बीच हाथापाई की नौबत आई तो भाजपा के महापौर और पार्षदों (Jaipur Greater Mayor councilor suspension) को हटाकर कांग्रेस रोटियां सेंक रही है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है, जिसे जनता कभी नहीं भूलेगी.

विधायकों के 3-3 करोड़ रुपये काट लिए, वैक्सीन तो केंद्र दे रही

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कोरोना काल की पहली लहर में ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट के लिए बजट दे दिया था लेकिन राज्य सरकार ने आज तक उस ऑक्सीजन प्लांट को नहीं लगाया और जब ऑक्सीजन की जरूरत होने लगी तो भाजपा को कोसने लगे. वहीं वैक्सीन के नाम पर भी सरकार ने सभी विधायकों के 3-3 करोड़ रुपये काट लिए लेकिन अब वैक्सीन तो केंद्र सरकार सभी को मुफ्त में दे रही है. इसका जवाब भी राज्य सरकार अब तो नहीं दे पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details