राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 414 - कोरोना पॉजिटिव

डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है, जिससे अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 414 हो गई है. जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सागवाड़ा ब्लॉक से आ रहे हैं.

Dungarpur news, corona positive, corona virus
डूंगरपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है

By

Published : Jun 22, 2020, 1:51 PM IST

डूंगरपुर. देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं डूंगरपुर जिले में भी कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव केस आया है. जिले में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से आए हैं और लगातार यहीं पॉजिटिव का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

डूंगरपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव

डूंगरपुर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और लगातार कोरोना के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से सोमवार सुबह 75 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला सागवाड़ा ब्लॉक के घोटाद गांव से है. वहीं कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा टीम अलर्ट हो गई है.

सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला भी पहले पॉजिटिव आए परिवार से ही है और उसे अब माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन की टीमें अलर्ट हो गई है और गांव में चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 414 तक पंहुच गया है, हालांकि इसमें से 350 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पंहुच चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सागवाड़ा ब्लॉक से आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details