आसपुर (डूंगरपुर). जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब की धरपकड़ के मामले में आसपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर को गोल गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. वहीं कार्रवाई के दौरान मौके से अभियुक्त भाग निकले थे. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. मामले में अब तक दो अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं. जिसे न्यायालय ने 8 दिन तक पुलिस रिमांड पर लेने के आदेश दिए है.
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के मुख्य सूत्रधार धर्मेंद्र उर्फ बब्बू पिता गोपाल मेहता निवासी गोल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके अन्य सहयोगी जिसे पुलिस घटना के बाद से ही तलाश कर रही थी. उसे कॉल डिटेल और साइबर सेल के राजकुमार की तकनीकी सहायता से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, खेरवाड़ा, उदयपुर, अहमदाबाद पहुंचकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का #DiwaliGift: 6 लाख कर्मचारियों को बोनस की घोषणा