राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना, सरपंच और VDO पर आरोप...9 लाभार्थियों की राशि दूसरे के खातों में डाली - PM Awas Yojana were embezzled

डूंगररपुर जिले के बिछीवाड़ा पंचायत समिति की भेहणा पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत 9 लाभार्थियों की किश्तें अन्य लोगों के खातों में ट्रासंफ्रर करके उठा ली (9 beneficiaries of PM Awas Yojana were embezzled) गई. पीड़ित लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना की राशि उठा लेने का आरोप सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया है. जिसको लेकर पीड़ितों ने जिला परिषद सीईओ से मामले की शिकायत की है. पीड़ितों की शिकायत पर सीईओ ने मामले की जांच करवाने की बात कही है.

9 beneficiaries of PM Awas Yojana were embezzled
जिला परिषद

By

Published : Jun 12, 2022, 7:56 PM IST

डूंगरपुर.केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करने की मंशा की पीछे गरीब परिवारों को पक्की चारदिवारी और खुद की छत नसीब करवाना था, लेकिन प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार ने इस योजना की नेक मंशा पर पानी फेर कर रख दिया है. ताजा मामला डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा पंचायत समिति की भेहणा पंचायत का है. जहां पर सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने पीएम आवास योजना के 9 लाभार्थियों के पीएम आवास की किश्तें अन्य लोगों के खातो में ट्रांसफर दी (9 beneficiaries of PM Awas Yojana were embezzled) है.

सरपंच और वीडियो पर राशि को गबन करने का आरोप: जिस पर पीड़ित लाभार्थियों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाईं है. पीड़ित लाभार्थी गणेश खराड़ी ने बताया की उसका आवास उसके जॉब कार्ड नम्बर आरजे-2727005018032582001/1445 पर 24 मई 2018 को स्वीकृत हुआ था. लेकिन सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने उनके जॉब कार्ड नम्बर पर किसी अन्य गांव के व्यक्ति के खाते में उसके आवास की तीन किश्त की कुल राशि (1.20 लाख) रुपए ट्रांसफर की गई. इसी तरह मुकेश लालजी का आवास भी उसके जॉब कार्ड संख्या आरजे-2727005018032582001/1358 पर स्वीकृत हुआ. लेकिन उसकी राशि भी उसके जॉब कार्ड नम्बर पर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर कर उठा ली गई है. ऐसे कुल 9 लाभार्थी है, जिनके जॉबकार्ड्स नम्बर पर अन्य लोगो के खातो में पीएम आवास की कुल 10 लाख 80 हजार की राशी ट्रांसफर कर उठाई गई है.

पढ़े:करौली में पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ाः कोर्ट के आदेश के बाद सरपंच सहित 7 लोग के खिलाफ मामला दर्ज

सरपंच और वीडियो ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया: पीड़ित लाभार्थियों को कहना है कि जब उन्हें उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा, तो उन्होंने पंचायत में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया. लेकिन पीडितों को न तो सरपंच ने और न ही ग्राम विकास अधिकारी उनकी समस्या का समाधान किया. वहीं पीडितों ने मामले की शिकायत पंचायत समिति बिछीवाड़ा के विकास अधिकारी से भी की. लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक न तो मामले की जांच हुई और न ही उनकी राशि उन्हें मिली है. जिसके बाद पीडितों ने जिला परिषद सीईओ को मामले की शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीडितों की और से मिली शिकायत पर जिला परिषद सीईओ ने जांच करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details