डूंगरपुर. भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश के किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी. लेकिन कांग्रेस की सरकार किसानों के झूठे वादे कर सत्ता में आई. गोयल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान में आकर कहा था कि 10 दिन में किसानों का पूरा कर्जा माफ कर देंगे लेकिन कर्ज माफ होने की बजाय आज किसानों को हालात खराब है.
ओलावृष्टि-आपदा से प्रदेश के किसान बेहाल और मुख्यमंत्री को राजनीति की पड़ी है : अमित गोयल - Dungarpur
भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने डूंगरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गोयल ने कांग्रेस को झूठ की सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार बनते ही 10 दिनों में प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है.
मौसम से हुए नुकसान पर सरकार को घेरते हुए अमित गोयल ने कहा कि पिछले 2-3 दिन में जिस तरह प्रदेश में आपदा आई और ओलावृष्टि के कारण कई किसानों और आम लोगों की मौत हुई है उनकी फसलें तबाह हो गई लेकिन प्रदेश की सरकार को किसानों को राहत देने की बजाय इस पर भी राजनीति शुरू कर दी है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपदा के 2-3 दिनों बाद भी अब तक सरकार एक भी किसान के घर तक नहीं गई है. जबकि होना चाहिए कि सरकार वहां तक जाए लेकिन आचार संहिता की आड़ लेकर बचना चाहती है ओर ऊपर से राजनीति कर यह शर्म की बात है.
अमित गोयल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. कांग्रेस राजद्रोह की धारा को हटाने की बात करती है क्या कांग्रेस देश मे अराजकता की स्थिति लाना चाहती है. कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय चरित्र और राजनैतिक चरित्र में गिरावट के गंभीर दौर से गुजर रही है और देश में कमल एक बार फिर खिलेगा.