राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायतीराज इंजीनियर्स के बहिष्कार से मनरेगा सहित कई कार्य ठप - कनिष्ठ अभियंता पद

डूंगरपुर में बुधवार को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज इंजीनियर्स और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. वहीं, पंचायती राज इंजीनियर्स के कार्य बहिष्कार के कारण सभी काम ठप पड़े हुए हैं.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Panchayati Raj Department
पंचायतीराज इंजीनियर्स के कार्य बहिष्कार के कारण ठप्प पड़े सारे काम

By

Published : Dec 23, 2020, 4:00 PM IST

डूंगरपुर.जिले में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज इंजीनियर और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिन से कार्य बहिष्कार कर रखा है. इंजीनियर्स और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के कार्य बहिष्कार के चलते ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का काम ठप पड़ा है. बुधवार को ग्रामीण विकास, पंचायती राज इंजीनियर्स और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ धरना देते हुए प्रदर्शन किया.

पंचायतीराज इंजीनियर्स के कार्य बहिष्कार के कारण ठप्प पड़े सारे काम

इस मौके पर ग्रामीण विकास और पंचायती राज इंजीनियर से लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 17 सितंबर 2019 को तत्कालीन शासन सचिव आयुक्त से हुई समझौता वार्ता में इंजीनियर्स की पदोन्नति की मांग के संबंध में लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ग्रामीण विकास और पंचायतीराज इंजीनियर की पदोन्नति नहीं की गई है.

वहीं, दूसरी ओर कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को कनिष्ठ अभियंता पद पर सीधी भर्ती कर समायोजित करने सहित कई लंबित चल रही मांगों को पूरा करने की मांग की है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. ऐसे में दोनों संगठनों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

पढ़ें-डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

इस दौरान दोनों संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के अवकाश पर उतरने से मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में काम हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details