डूंगरपुर.जिले में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज इंजीनियर और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिन से कार्य बहिष्कार कर रखा है. इंजीनियर्स और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के कार्य बहिष्कार के चलते ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का काम ठप पड़ा है. बुधवार को ग्रामीण विकास, पंचायती राज इंजीनियर्स और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ धरना देते हुए प्रदर्शन किया.
इस मौके पर ग्रामीण विकास और पंचायती राज इंजीनियर से लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 17 सितंबर 2019 को तत्कालीन शासन सचिव आयुक्त से हुई समझौता वार्ता में इंजीनियर्स की पदोन्नति की मांग के संबंध में लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ग्रामीण विकास और पंचायतीराज इंजीनियर की पदोन्नति नहीं की गई है.