आसपुर (डूंगरपुर).जिले केसर्व समाज ने बुधवार को गत दिनों नेशनल हाईवे पर हुए उग्र आंदोलन में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा को लेकर सरकार से आम नागरिक को हथियार रखने की अनुमति के तहत लाइसेंस देने की मांग की है. साथ ही सर्व समाज ने आसपुर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, सरकार को भोले-भाले आदिवासियों को बरगला कर टीएसपी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए एक कठोर दंड का कानून पारित करना चाहिए. इस अराजकता में शामिल बाहरी लोगों की पहचान की जाए. सभी वर्गों को नियमानुसार समानता के आधार पर शिक्षक भर्ती के 1167 रिक्त पदों को भरा जाए. साथ ही जिले में घटित घटना को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लोगों को आत्मरक्षा और परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के नियमों में ढील प्रदान करें.