डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों को देखते हुए अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता और अन्य व्यापारियों की बैठक लेते हुए अनलॉक पर चर्चा की.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7% होने के कारण जिला येलो जोन की श्रेणी में है. ऐसे में लॉकडाउन में आंशिक राहत प्रदान करते हुए सभी प्रकार के व्यापारियों को मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 तक दुकानें खोलने की अनुमति दी रही है. वही शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: कोरोना मरीजों की जान बचाने जैन समाज आया आगे, चिकित्सा विभाग को दिए 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने भी व्यापारियों से आह्वान किया है कि वह कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. साथ ही बिना मास्क लगाए आए ग्राहक को सामान नहीं दे. इसके अलावा दुकान में एक बार में 2-3 ग्राहकों से ज्यादा लोगों को खड़ा नहीं रहने दे. कलेक्टर ने कहा है कि यदि जनता लापरवाही बढ़ती है और जिले की पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक हो जाती है तो जिला रेड जोन में आ जाएगा और वापस पाबंदियां लागू हो जाएंगी. कलेक्टर ने जिले की जनता से अनलॉक के दौरान भी सावधानी बरतने की अपील की है.