राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर अलर्ट जारी, अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश - Alert issued for cyclone tauktae

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें चक्रवाती तूफान को लेकर निर्देशित किया गया.

rajasthan latest news  dungarpur latest news
डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर अलर्ट जारी

By

Published : May 16, 2021, 8:26 PM IST

डूंगरपुर. चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर रविवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सभी एसडीएम, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, थाना अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली.

इस दौरान जिला कलेक्टर ओला ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते एक-दो दिन में जिले में प्रवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि तूफान की गति बहुत तेज है इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए पहले से ही व्यवस्था करनी होगी. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हॉस्पिटल के लिए पावर बैकअप है, चाहे सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राईवेट हॉस्पिटल हो.

पढ़ें:गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए की सभी अपने-अपने वायरलैस सिस्टम को चेक कर लें. अगर खराब है तो उसे अभी ठीक करवाएं. साथ ही अपने-अपने सब डिवीजन में डीसी जनरेटर की व्यवस्था करें. इसके अलावा जनरेटरों के लिए डीजल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. जिला कलेक्टर ने कहा कि तूफान के कारण कहीं पर बिजली के पोल उखड़ सकतें हैं. पेड़ गिरने से रोड जाम हो सकतें हैं.

ऐसे में सभी एसडीएम और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था रखें, जिससे सप्लाई को तुरन्त दुरस्त किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी एम्बुलेंस को चालू हालत में रखें. इसके जिला कलेक्टर ओला ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्याप्त कार्मिक होने चाहिए. जिससे कम समय में ही कोई फॉल्ट या कोई और समस्या हो तो उसे दुरस्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details