डूंगरपुर.जिले में 19 दिन बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव में 55 साल के व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के आते ही एक बार फिर चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
19 दिन पहले डूंगरपुर हुआ था कोरोना मुक्त 55 साल के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि शुक्रवार देर रात उदयपुर से आई जांच रिपोर्ट से हुई. रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आते ही चिकित्सा विभाग ने अपनी एक्टिविटी शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. गांव में दूसरे लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. चिकित्सा विभाग की टीम अब आस-पास के क्षेत्रों में सर्वे का कार्य भी जल्द शुरू करेगी.
पढ़ें:जोधपुर: शहर में भीड़ का वीडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा- ऐसे हालात में कैसे करेंगे कोरोना पर नियंत्रण
बतया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आया मरीज मुंबई में काम करता है. लॉकडाउन के बाद से काम बंद होने के चलते घर लौटना चाहते था. लेकिन, लॉकडाउन के पहले चरण में ऐसा संभव नहीं सका. इसके बाद लॉकडाउन- 2 के दौरान उसने बाइक से ही घर निकलने की ठानी और अपने अन्य दो साथियों के साथ निकल गया.
डूंगरपुर में अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन 23 अप्रैल को तीनों डूंगरपुर जिले की सीमा में घुसे और साबला में जांच के दौरान वो पकड़े गए. इस दौरान तीनों को साबला क्षेत्र में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, यहां उनके सैंपल भी लिए गए. इसके बाद 55 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जबकि उसके दो साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन, चिकित्सा विभाग सभी को निगरानी में रखा है. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग और प्रशासन कोरोना पॉजिटिव की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. मुंबई से लौटते वक्त वो किस-किस रास्ते से आया और कहां-कहां रुका, इस बारे में पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें: लॉकडाउन में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने उठाई छोटे दुकानदारों के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग
बता दें कि जिले में 5 कोरोना पोजेटिव मरीजों की लगातार 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और डूंगरपुर जिला कोरोना मुक्त हो चुका था. लेकिन, 19 दिन बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन की नींद उड़ गई है. वहीं, 3 मई तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आता तो जिला ग्रीन जोन में आ जाता.
डूंगरपुर की वर्तमान कोरोना रिपोर्ट
- कुल संदिग्ध- 751
- पॉजिटिव- 6 (इसमें से 5 की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है)
- नेगेटिव- 715
- पेंडिंग: 30