डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गर्मी के मौसम में दिनभर 43 डिग्री के तापमान के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे दिनभर की उमस से कुछ राहत मिली. लेकिन इसके बाद उमस का असर बढ़ गया और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
जिले में गुरुवार सुबह से आसमान साफ रहा. सुबह होते ही सूरज की तेज किरणों के साथ धूप निकल आई. इसके साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ गया जिससे लोग पसीने से तरबतर होते रहे. वहीं दोपहर में तापमान बढ़कर 43 डिग्री तक पंहुच गया. भीषण गर्मी के कारण लोग पसीने से बेहाल रहे. वहीं गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया. तेज गर्मी के कारण पंखे ओर कूलर भी गर्म हवा फेंकने लगे.