राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, 43 डिग्री तापमान के बाद शाम को बरसीं राहत की बूंदे - Raining Dungarpur news in the evening

डूंगरपुर में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन में जहां 43 डिग्री तापमान के साथ लोगों का बुरा हाल हो रहा है वहीं शाम को मौसम में बदलाव से कुछ राहत भी मिल रही है.

दिन का तापमान 43 डिग्री पहुंचा, शाम को हुई बारिश  डूंगरपुर समाचार,  Weather changed in Dungarpur,,  Daytime temperature reached 43 degrees
डूंगरपुर में बदला मौसम

By

Published : Apr 29, 2021, 8:27 PM IST

डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गर्मी के मौसम में दिनभर 43 डिग्री के तापमान के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे दिनभर की उमस से कुछ राहत मिली. लेकिन इसके बाद उमस का असर बढ़ गया और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

डूंगरपुर में बदला मौसम

जिले में गुरुवार सुबह से आसमान साफ रहा. सुबह होते ही सूरज की तेज किरणों के साथ धूप निकल आई. इसके साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ गया जिससे लोग पसीने से तरबतर होते रहे. वहीं दोपहर में तापमान बढ़कर 43 डिग्री तक पंहुच गया. भीषण गर्मी के कारण लोग पसीने से बेहाल रहे. वहीं गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया. तेज गर्मी के कारण पंखे ओर कूलर भी गर्म हवा फेंकने लगे.

पढ़ें:

वहीं शाम ढलते ही आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. ठंडी-ठंडी तेज हवाएं भी चलने लगीं. आसमान में बादलों की गर्जना हुई और फिर बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया, जिससे दिनभर की भीषण गर्मी से बेहाल लोगो को कुछ राहत मिली. वहीं बूंदाबांदी के बाद तापमान में 6 डिग्री तक कि कमी आई और तापमान 37 डिग्री पर आ गया. कुछ देर बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर आसमान साफ हो गया और फिर उमस ने परेशानी और बढ़ा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details