राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल, पुरुष नर्स के साथ की मारपीट - डूंगरपुर खबर

डूंगरपुर जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हार्ट अटैक के मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आईसीयू में मेलनर्स के साथ मारपीट की, जिसमें लोगों को काफी चोटें आईं हैं.

मेलनर्स के साथ मारपीट, family beat up the male nurse
मेलनर्स के साथ मारपीट

By

Published : Jan 8, 2020, 7:24 PM IST

डूंगरपुर. जिले में बुधवार को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हार्ट अटैक के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. साथ ही आईसीयू में मौजूद मेलनर्स के साथ मारपीट की.

वहीं घटना के बाद बवाल और बढ़ने पर अस्पताल चौकी पुलिसकर्मी भी मौके पर पंहुच गए, लेकिन परिजन पुलिसकर्मीयों से भी मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं ज्यादा भीड़ इकठ्ठा होने पर हमलावर मौके से भाग गए.

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेला निवासी मोहम्मद शाहिद को चेस्ट पेन होने के कारण दोपहर के समय उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे हार्ट अटैक होने के कारण आईसीयू में भर्ती कर लिया. इसके बाद 3 डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही थी, उसी दरम्यान मरीज मोहम्मद शाहिद की मौत हो गई. जिसके बाद मौजूद परिजन आक्रोशित हो उठे.

पढ़ें: नींदड़ में किसानों की जमीन समाधि सत्याग्रह जारी, बोले- 'हर जोर-जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है'

जिसके बाद मरीज के साथ आए कुछ युवाओं ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए, आईसीयू में कार्यरत मेल नर्स विशाल गर्ग के साथ मारपीट की. यह देख मौजूद डॉक्टर भी चकित रह गए. इससे अस्पताल में हंगामा बढ़ गया, और लोग एकत्रित हो गए. अस्पताल चौकी से पुलिसकर्मी पोपटलाल भी पंहुचे, तो वो लोग पुलिसकर्मी से भी मारपीट पर उतारू हो गए.

इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख, हमलावर मौके से भाग गए. लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एकत्रित हो गया. घटना की सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया और अतिरिक्त पुलिस बल भी पंहुचा. जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ हमलावर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गया.

वहीं पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सूचना पर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी अनिल मीणा, तहसीलदार योगेंद्र जैन मौजूद रहे. वहीं शव आईसीयू के बाहर गैलेरी में रखा गया है और कार्रवाई जारी रही. देर शाम मृतक के परिजनों ने मामले में पोस्टमार्टम नहीं करवाने और किसी तरह की कार्रवाई से भी इंकार कर दिया. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं नर्सिंगकर्मी ने मामले में आरोपी हमलावर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details