राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम घोषणा: गामडी अहाड़ा में तहसील, बिछीवाड़ा में एसीजेएम कोर्ट-मिनी स्टेडियम, कांग्रेस में जश्न का माहौल - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में फिर से कई घोषणाएं की है. जिले में नई तहसील, एसीजेएम कोर्ट, मिनी स्टेडियम, अस्पताल की घोषणा की है.

gift to Dungarpur in the budget, बजट में डूंगरपुर को सौंगाते
बजट में डूंगरपुर को सौंगाते

By

Published : Mar 19, 2021, 2:07 PM IST

डूंगरपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले को एक बार फिर कई सौगातें दी है. जिले में नई तहसील, एसीजेएम कोर्ट, मिनी स्टेडियम, अस्पताल की घोषणा की है. इससे जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं राज्य सरकार की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है.

राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में फिर से कई घोषणाएं की है. इसमें गामडी अहाड़ा में तहसील, बिछीवाड़ा में एसीजेम कोर्ट, मिनी स्टेडियम, भीलूड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपुर सीएचसी में बेड की संख्या बढ़ाकर 30 से 50 कर दी गई है. इसका फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 15 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला

वहीं बिछीवाड़ा क्षेत्र में गामडी अहाड़ा को तहसील, कोर्ट और मिनी स्टेडियम की घोषणा पर कांग्रेस ने जश्न मनाया. बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत के जयपुर से लौटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशी जताई. बता दें कि गामडी अहाड़ा में तहसील की लंबे समय से मांग चल रही थी, जिसके पूरा होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details