डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बढ़ने के साथ ही गुजरात राज्य की सीमा से सटी राजस्थान में डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां बॉर्डर पर मेडिकल टीम के साथ ही पुलिस को मुस्तैद कर दिया है, जो गुजरात, महाराष्ट्र या अन्य राज्य से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा को लेकर एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस के साथ ही आरएसी और होमगार्ड के जवान 24 घंटे के लिए तैनात किए गए है. बॉर्डर पर दूसरे राज्य से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से यात्रियों की 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं प्रत्येक यात्री की सूचनाये भी एकत्रित की जा रही है.