राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कर्फ्यू के बाद अब राजस्थान-गुजरात बॉर्डर और रतनपुर में सख्ती, कई वाहनों को वापस लौटाया - डूंगरपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कर्फ्यू लागू है. साथ ही सरकार से लेकर प्रशासन कर्फ्यू की पालना करवाने में लगा है. इसके अलावा कर्फ्यू के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर भी सख्ती बरती जा रही है.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कर्फ्यू के बाद अब राजस्थान-गुजरात बॉर्डर और रतनपुर में सख्ती

By

Published : Apr 17, 2021, 7:35 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कर्फ्यू लागू है और सरकार से लेकर प्रशासन कर्फ्यू की पालना करवाने में लगा है. वहीं कर्फ्यू के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर भी सख्ती बरती जा रही है.

कर्फ्यू के बाद अब राजस्थान-गुजरात बॉर्डर और रतनपुर में सख्ती

बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के साथ ही राजस्थान सरकार ने राज्य की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. इसी के तहत डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है. बॉर्डर पर गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों से आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है.

पढ़ें:डूंगरपुर: कोविड जांच के दौरान अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन बेपरवाह

दोनों में से एक भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. इसके साथ हील बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस छोटे वाहनों के साथ निजी बसों, गुजरात रोडवेज और यहां तक कि राजस्थान रोडवेज की बसों को भी वापस गुजरात की ओर भेज रही है. जहां बॉर्डर से केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

इधर, बॉर्डर पर सख्ती होने से गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.साथ ही राजस्थान आने वाले कुछ यात्री बसों के वापस लौटाए जाने पर बॉर्डर पर ही उतर रहे हैं. साथ ही पैदल ही अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर हाईवे पर लोगों के पैदल चलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details