डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में डूंगरपुर जिले में एक युवती और एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों को डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो ने मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो चुका है. हालांकि, इसमें से वर्तमान में पॉजिटिव केस अभी 4 ही है.
डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिली युवती काब्जा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की मित्र है. वो उसके साथ ही 17 मार्च को गांव आई थी. इसके बाद से ही वो पारडा चूंडावत क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी. 20 साल की इस युवती की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन चिकित्सा विभाग उसे निगरानी में रखा था.