राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना के 2 नए केस, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या हुई 9

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह एक युवती और एक युवक में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है. हालांकि, इसमें से वर्तमान में पॉजिटिव केस अभी 4 ही है.

डूंगरपुर न्यूज़, Corona positive patient
डूंगरपुर में बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : May 6, 2020, 1:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में डूंगरपुर जिले में एक युवती और एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों को डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो ने मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो चुका है. हालांकि, इसमें से वर्तमान में पॉजिटिव केस अभी 4 ही है.

डूंगरपुर में बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या

डूंगरपूर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिली युवती काब्जा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की मित्र है. वो उसके साथ ही 17 मार्च को गांव आई थी. इसके बाद से ही वो पारडा चूंडावत क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी. 20 साल की इस युवती की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन चिकित्सा विभाग उसे निगरानी में रखा था.

पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन से ठंडा पड़ा कूलर का कारोबार, व्यापारियों में भारी निराशा

इसी तरह सागवाड़ा क्षेत्र के पादरा गांव के रहने वाले पिता-पुत्र 3 मई को अहमदाबाद से बाइक पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान प्रशासन की ओर से उन्हें डूंगरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर सैंपल लिया गया था. पिता की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उनके 20 साल के बेटे की सैंपल रिपोर्ट संदिग्ध होने पर फिर से सैंपल लिया गया, जिसमें कोविड-19 की पुष्टि हो गई.

जिले में एक दिन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों को डूंगरपुर कोविड -19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details