राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में अनलॉक 2.0 की एडवाइजरी जारी, DM-SP ने की लोगों से पालना की आपील - डूंगरपुर में अनलॉक-2.0

डूंगरपुर में सरकार की अनलॉक 2.0 की एडवाइजरी जारी करते हुए जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने लोगों से पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी दें.

Dungarpur news, unlock-2.0 in Dungarpur, Dungarpur DM-SP
डूंगरपुर में अनलॉक-2.0 की एडवाइजरी जारी

By

Published : Jul 1, 2020, 11:13 AM IST

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने अनलॉक-2.0 के दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए आमजन से कोरोना जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है.

डूंगरपुर में अनलॉक-2.0 की एडवाइजरी जारी

कलेक्टर कानाराम ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियां को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना है. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब इस जागरूकता अभियान में प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर सहभागिता निभाएंगे और इन सावधानियों को अपनी आदतों में डालेंगे.

कलेक्टर कानाराम ने बताया कि अभी तक जिले में 20 हजार से अधिक सैंपलिंग की जा चुकी है, इनमें से 442 पॉजिटिव आए हैं और 342 कि रिपोर्ट आना शेष है. उन्होंने बताया कि 442 पॉजिटिव में से 411 रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 386 डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. शेष का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें से अधिकांश प्रवासी है. कुवैत से आने वाली प्रवासियों की भी सैंपलिंग की जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, जो भी संक्रमण को लेकर खतरा हो सकते है, उनकी जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन तौर पर सैंपलिंग करवाई गई है. साथ ही शहरों क्षेत्र में ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में पूर्व की तरह स्कूल, कॉलेज, जीम, सभी प्रकार के आयोजन स्थगित रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे मंदिर जहां 50 से कम लोग आते हैं. उन्हें शुरू किया जाएगा. इसके लिए एसओपी बनाई जा रही है. इसके साथ ही विवाह आयोजन में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में 21 जून से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसको राज्य सरकार द्वारा 7 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने विशेष कार्य योजना बनाते हुए विगत 10 दिनों में मुख्य रूप से बाजार, बैंक, महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल को फोकस करते हुए जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसी क्रम में आने वाले सात दिनों में भी स्थानीय भाषा में ऑडियो-विजुअल और डिजिटल माध्यम से ही जागरूकता का कार्य किया जाएगा, जिससे भीड़ एकत्रित ना हो.

धर्मगुरु भी देंगे जागरूकता का संदेश

कलेक्टर ने कहा कि धर्मगुरुओं से भी गुरू पूर्णिमा पर सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना जागरूकता के लिए संदेश देने के लिए निवेदन किया गया है, जो अपने भक्तों को कोरोना से बचाव को लेकर नियमों की पालना करने का संदेश देंगे.

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस विभगा द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई थी और अनलाॅक प्रथम के दौरान भी राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 1049 लोगों, मास्क नहीं पहनने वाले 35 दुकानदारों, गुटखा, तंबाकू बेचने वाले दो और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 689 के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. उन्होंने आमजन से जागरूकता रखते हुए पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details