डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस ने ढाई महीने से लापता एक प्रौढ़ का कंकाल बरामद किया है, जिसकी गला रेतकर निर्मम हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया था. ढाई महीने बाद पुलिस ने जमीन में गाड़े शव के आधे हिस्से का कंकाल बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुआं थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि 3 दिन पहले गुंडलारा निवासी सोमा दामा की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर 2020 को उसके पति सोमा को गांव के ही कालू पुत्र हरजी और अरविंद उर्फ लाला ने फोन कर बुलाया. इसके बाद उसके पति सोमा उनके बुलाने पर चले गए, लेकिन वे वापस घर नहीं आए. कालू ओर लाला भी गुजरात मे मजदूरी पर जाने का कहकर चले गए और सोमा के बारे में पूछने पर गुमराह करते रहे.
पढ़ें-डूंगरपुर: घर से निकले युवक का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका
थानाधिकारी ने बताया कि सोमा के बारे में कोई पता नहीं चलने पर उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने कालू और लाला का अलग-अलग बुलाकर पूछताछ की तो सोमा हत्या की करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने कालू और लाला का गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या कर शव के दो टुकड़े किए
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कालू ने बताया कि उसने सोमा से पैसे उधार लिए थे जो बार-बार मांग कर रहा था. पैसे मांगने के कारण सोमा को बुलाया और फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद विजयादशमी के दिन 26 अक्टूबर को शव के दो टुकड़े कर एक हिस्से को गुंडलारा जीएसएस के पास नाले में बहते पानी में बहा दिया.
आरोपी ने बताया कि शव के दूसरे हिस्से को नाले के पास ही गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से गड्ढा खोदकर सोमा का कंकाल बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस कंकाल का डूंगरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और कंकाल परिजनों को सुपुर्द कर दिया.