डूंगरपुर. आगामी मानसून को देखते हुए जिला कलेक्टर कानाराम ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया. इस दौरान कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के तहत जिले में भारी बारिश की स्थिति में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए निर्देश दिए. वहीं, जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर कानाराम ने आईटी केंद्र में वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की. उनके साथ सांसद कनकमल कटारा, विधायक गणेश घोघरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मानसून की संभावित स्थिति को देखते हुए विभिन्न विभागों की ओर से की गई तैयारियों पर चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई. खासकर डूंगरपुर जिले में भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध आस्था के केंद्र बेणेश्वरधाम के तीनों पुलियों पर पानी आने की स्थिति में वहां की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान साबला एसडीएम ने बताया कि बेणेश्वर धाम पुलिय पर हर बार बारिश में पानी आ जाता है और वहां रहने वाले कुछ लोग फंस जाते हैं, लेकिन वे सभी लोग स्थानीय निवासी या पुजारी हैं, जिनके पास खाने-पीने का तमाम इंतजाम होता है. इसके अलावा गोताखोर की टीम भी तैनात रहती है. पुलियों पर पानी आने की स्थिति में सूचना का प्रसारण भी किया जाता है, ताकि कोई हादसा नहीं हो.